नई दिल्ली। ब्रिटेन ने भारत सरकार से कहा है कि अभी विजय माल्या का प्रत्यर्पण नहीं हो सकता। ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि विजय माल्या से जुड़ा एक ‘गोपनीय कानूनी’ मामला चल रहा है और जब तक इस मामले का समाधान नहीं हो जाता उसका भारत में प्रत्यर्पण संभव नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट ने मई महीने में विजय माल्या की यह अपील खारिज कर दी थी कि भारत में उसका प्रत्यर्पण रोका जाए। इसके बाद से ही भारत सरकार ब्रिटेन पर भगोड़े कारोबार माल्या के प्रत्यर्पण के लिए दबाव बना रही है। विजय माल्या के ऊपर बैंकों से हजारों करोड़ रुपये के लोन की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई आरोप हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया, ‘अब हमें यह बताया गया है कि एक गोपनीय कानूनी मामला चल रहा है और इस मामले के समाधान होने तक प्रत्यर्पण नहीं हो सकता.’
ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 64 वर्षीय विजय माल्या को बड़ा झटका लगा था। इसके पहले अप्रैल महीने में वह ब्रिटेन के हाईकोर्ट में भी मुकदमा हार गया था। जून महीने में भारत सरकार ने ब्रिटेन से आग्रह किया था कि विजय माल्या को शरण न दी जाए क्योंकि उसकी इस बात का कोई आधार नहीं है कि भारत में उसके साथ अत्याचार होगा। तब ब्रिटेन सरकार ने यह संकेत भी दिया था कि माल्या का जल्दी ही प्रत्यर्पण हो सकता है। गौरतलब है बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का लोन लेकर फरार विजय माल्या मार्च 2016 से ही ब्रिटेन में रह रहा है। वह फिलहाल जमानत पर है. साल 2017 के अप्रैल महीने में स्कॉटलैंड यार्ड के द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved