• img-fluid

    भारत का नंबर वन होटल दुनिया की बेस्ट होटल रैंक मे 15 वा

  • October 09, 2020

    जयपुर। देश के प्रसिद्ध ताज होटलों में से एक जयपुर के रामबाग पैलेस को अंतरराष्ट्रीय कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स च्वाइस अवाड्र्स 2020 की ओर से भारत के टॉप होटल्स में से नम्बर एक और विश्व के सर्वश्रेष्ठ होटलों में से 15वें नम्बर की रैकिंग दी गई है।

    रामबाग पैलेस के महाप्रबंधक अशोक राठौड़ ने बताया कि यह प्रतिष्ठित वैश्विक मान्यता प्राप्त करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह दुनिया भर के पर्यटकों के लिए भारत सहित राजस्थान एवं जयपुर को लोकप्रिय डेस्टिनेशन के रूप में ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा। ये पुरस्कार हमारी टीम के वर्षों के समर्पण का परिणाम है।

    रामबाग पैलेस मूल रूप से 1835 में बनाया गया था। यह रानी की पसंदीदा हैंडमेडेन का घर था और फिर यह शाही गेस्टहाउस और शिकार लॉज बना। 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का स्थायी निवास बन गया। रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को राजपूत आतिथ्य की बेहतरीन परंपरा से युक्त शाही जीवन का अनुभव प्रदान करता है। इतिहास से भरपूर यह पैलेस 47 एकड़ में स्थापित है।

    अंतरराष्ट्रीय कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर्स रीडर्स च्वाइस अवाड्र्स प्रतिवर्ष पाठकों के वोटों के आधार पर ट्रैवल वल्र्ड के सर्वश्रेष्ठ को दिया जाता है। 33वें रीडर्स च्वाइस अवाड्र्स में यह प्रथम अवसर है जब वोटर्स ने अपनी पसंद को चुना, जबकि अधिकांश दुनिया थम सी गई थी और वे यात्रा नहीं कर रहे थे। (एजेंसी, हि.स).

    Share:

    राजनीतिक साजिश के तहत हम दोनों भाई पर लगाए गए आरोपः तेजस्वी

    Fri Oct 9 , 2020
    पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया में राजद के दलित नेता की हत्या मामले में मेरे भाई और मुझ पर राजनीतिक साजिश के तहत आरोप लगाये गये हैं। तेजस्वी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने झूठे आरोप लगाये। इससे पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved