• img-fluid

    मुंबई पुलिस ने किया TRP रैकेट के भंडाफोड़ का दावा, रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनलों की जांच

  • October 08, 2020


    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस ने आज गुरुवार को कहा कि सुशांत के नाम पर प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था। फॉल्स टीआरपी का रैकेट चल रहा है। पैसा देकर फॉल्स टीआरपी कराया जाता था। कई तरह का एजेंडा चलाया जा रहा था। मुंबई पुलिस ने टीआरपी रैकेट के भंडाफोड़ का दावा करते हुए 2 की गिरफ्तारी की है। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनलों की जांच की जा रही है। ये 3 चैनल टीआरपी के जोड़-तोड़ में पकड़े गए हैं।

    मुंबई पुलिस ने आज गुरुवार को फॉल्स टीआरपी रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए कहा कि रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनल पैसे देकर टीआरपी खरीदते थे। इन चैनलों की जांच की जा रही है। जबकि टीआरपी के जोड़-तोड़ के मामले में अब तक 2 गिरफ्तारी भी हुई है।

    पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस के खिलाफ प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था। फॉल्स टीआरपी का रैकेट चल रहा था. पैसा देकर फॉल्स टीआरपी कराया जाता था। पुलिस के खिलाफ कई तरह का एजेंडा चलाया जा रहा था। मुंबई पुलिस ने टीआरपी रैकेट के भंडाफोड़ का दावा करते हुए 2 की गिरफ्तारी की है।

    मुंबई पुलिस ने बताया कि हमें ऐसी सूचना मिली कि पुलिस के खिलाफ फेक प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है। फॉल्स टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) को लेकर क्राइम ब्रांच ने एक नए रैकेट का फंडाफोड़ किया है।

    कमिश्नर ने बताया कि 30 से 40 हजार करोड़ रुपये के विज्ञापन टीवी इंडस्ट्री में आते हैं, और टीआरपी के आधार पर ही विज्ञापन के रेट तय किए जाते हैं। इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए एक संस्था है BARC. BARC ने इन बैरोमीटर की निगरानी के लिए एक करार किया है।

    पुलिस ने बताया कि हंसा नाम की कंपनी के कुछ पूर्व कर्मचारी कुछ चैनलों के साथ इस डेटा से छेड़छाड़ कर रहे थे। वे डेटा में हेरफेर करने में संलिप्त थे। वे कुछ घरों में कुछ चैनलों को रखने के लिए कहते थे भले ही वे घर पर न हों। पुलिस के अनुसार, कुछ मामलों में यह भी पाया गया कि अशिक्षित घरों को अंग्रेजी चैनल देखने के लिए कहा गया था।

    Share:

    अमेज़न ऑफर दे रहा ट्रेन की ऑनलाइन टिकट की बुकिंग पर ऑफर

    Thu Oct 8 , 2020
    अमेज़न इंडिया अपने ग्राहकों को समय-समय पर एक से बड़कर एक सीजनल ऑफर देता रहता है। लेकिन इस बार किसी सामान पर नहीं बल्कि यात्रा करने पर देर रहा है। अपने प्लेटफॉर्म पर आरक्षित ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा देने के के लिए उसने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ साझेदारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved