• img-fluid

    मुद्रा सब्सिडी लोन घोटाले में अब तीसरे बैंक मैनेजर की तलाश

  • October 08, 2020

    अब तक 2 बैंक मैनेजर सहित छह गिरफ्तार, करोड़ों का है घोटाला

    इदौर। साइबर सेल ने कुछ दिन पूर्व मुद्रा सब्सिडी के लोन में घोटाला कर सब्सिडी हजम करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में अब तक 2 बैंक मैनेजर सहित छह ललोग गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले में एक और बैंक मैनेजर को आरोपी बनाया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। जांच में मामला करोड़ों का निकलने की संभावना है

    कुछ दिन पूर्व साइबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह की टीम ने मुद्रा सब्सिडी लोन घोटाले का खुलासा किया था। यह खुलासा एक शिकायत की जांच के बाद सामने आया था। प्रारंभ में 63 लाख का घोटाला सामने आया था, लेकिन अब जैसे-जैसे जांच बढ़ रही है उसे देखते हुए यह घोटाला करोड़ों का हो सकता है। बताते हैं कि यूनियन बैंक की तीन शाखाओं में अब तक यह घोटाला सामने आया है, जहां बड़ी संख्या में इस तरह के लोन दिए गए। इनमें भंवरासला, स्कीम नंबर 78, स्कीम नंबर 54 की ब्रांच सामने आई हैं। अब तक 2 बैंकों के मैनेजरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं साइबर सेल ने अब एक और बैंक मैनेजर देवदत्त पुराणिक को भी आरोपी बनाया है। बताते हैं कि इसने इस प्रकार के पांच लोन बिना भौतिक सत्यापन के दे दिए । यह लोन चिल्ड वाटर के नाम पर दिए गए हैं, जबकि यहां मिक्सर का व्यापार होता था। अब साइबर सेल की टीम मैनेजर की तलाश में जुट गई है। बताते हैं कि टीम उसके घर भी पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिला।

    Share:

    88 साल पहले हमारी वायुसेना ने लिया था आकार

    Thu Oct 8 , 2020
    आज हैं इंडियन एयरफोर्स दिवस , हमारे लिए गर्व का दिन इन्दौर। आज भारतीय वायुसेना अपना 88 वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। हर साल की तरह इस बार भी हिंडन बेस पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन होगा। एयरफोर्स यहां अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा, इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved