अभिनेता आमिर खान की लाडली बेटी ईरा खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। थियेटर निर्माण से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाली ईरा इन दिनों फिर चर्चा में हैं और इसकी वजह है ईरा द्वारा बनाया गया उनका पहला टैटू। मल्टीटैलेंटेड ईरा अब टैटू आर्टिस्ट बन गई है। इसकी जानकारी खुद ईरा ने सोशल मीडिया पर दी।
ईरा ने इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा बनाए गए टैटू का एक वीडियो और एक तस्वीर को फैंस के साथ साझा किया है। इसके कैप्शन में ईरा ने लिखा-‘मैने अभी अपना पहला टैटू बनाया। शुक्रिया नुपुल शिकरे मुझ पर भरोसा करने के लिए। बुरा नहीं है ना? मुझे लगता है ये मेरा ऑल्टरनेटिव करियर हो सकता है।’
ईरा द्वारा बनाए गए इस टैटू की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही हैं। ईरा और उनके पहले क्लाइंट नूपुर ने टैटू बनवाने की कुछ तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया है।
ईरा अक्सर अपनी बोल्डनेस के कारण चर्चा में रहती है। वहीं आमिर खान की बेटी ईरा खान के इस नए टैलेंट की हर कोई तारीफ कर रहा है। ईरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके फैन फॉलोइंग की संख्या लाखों में हैं। इरा खान बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved