img-fluid

क्‍यों दिया किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री बोरनोव ने इस्तीफा, जानिए वजह

October 08, 2020

बिश्केक । किर्गितस्तान के प्रधानमंत्री कुबातबेक बोरोनोव ने चुनावों के नतीजे रद्द होने पर इस्तीफा दे दिया है। विपक्षी समर्थकों ने कई सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया और नये सिरे से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल रविवार को हुए संसदीय चुनाव के शुरुआती नतीजे घोषित किए जाने के बाद राजधानी बिश्केक और अन्य शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होने लगे थे। मतों की खरीद-फरोख्त और अन्य उल्लंघन की खबरें आ रही थी।
प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों के परिसर में घुस गए। विपक्ष के समर्थकों ने बिश्केक के सिटी हॉल पर भी कब्जा कर लिया। प्रदर्शनकारियों का एक समूह किर्गिज़स्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के पास गया और पूर्व राष्ट्रपति अल्माजबेक अत्माबेयेव को मुक्त करने की मांग की। जिन्हें इस साल भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया गया था और 11 साल दो महीने कैद की सजा सुनाई गई थी।
प्रदर्शकारियों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच बात होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति को रिहा कर दिया गया। मौजूदा राष्ट्रपति सूरॉनबाई ने भी संकेत दे दिया है कि वो अपने पद को छोड़ने के लिए तैयार है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह सभी (राजनीतिक) ताकतों से आह्वान करता हूं कि वे राजनीतिक महत्वाकांक्षा से ऊपर देश को रखें और कानून की सीमा में रहकर काम करें।
जीनबेकोव ने बयान जारी कर यह भी कहा था कि कुछ राजनीतिक ताकतें गैर कानूनी तरीके से देश की सत्ता पर कब्जा करना चाहती हैं।

Share:

अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में 6 सुरक्षा अधिकारियों की मौत

Thu Oct 8 , 2020
काबुल। अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत के शहर-ए-सफा जिले में मंगलवार रात सुरक्षानाके पर हुए तालिबानी हमले में 6 सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई है। इसके अलावा अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में सेना के सुरक्षानाके पर तालिबान के किए गए कार बम धमाके में 4 अफगानी सैनिकों की मौत हो गई और 3 अन्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved