• img-fluid

    बर्तन और थैला बैंक योजना फिर शुरू करेगा निगम

    October 07, 2020


    इन्दौर। कुछ वर्षों पहले नगर निगम ने शहरवासियों की सुविधा के लिए बर्तन और थैला बैंक योजना शुरू की थी। इसके तहत शादी या अन्य समारोह के लिए बर्तन उपलब्ध कराता था, वहीं खरीदादारी के लिए थैला बैंक भी शुरू की गई थी। बंद हुई यह योजना फिर शुरू की जाएगी।

    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक दोनों योजनाएं शुरुआती दौर में ही काफी सफल रही थी और बड़े पैमाने पर कई लोगों द्वारा शादियों के लिए बर्तन दिए जाते रहे हैं और उसके लिए पहले बुकिंग भी शुरू हो गई थी। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर बाजारों में थैला बैंक शुरू की गई थी। इसमें एनजीओ की टीमों ने तमाम मशक्कत कर दोनो योजनाएं अलग-अलग वार्डों में शुरू कराई थी, लेकिन कोरोना काल के दौरान और कुछ अन्य कारणों के चलते योजनाएं बंद कर दी गई थी, जिन्हें अब फिर से शुरू करने के लिए निगम तैयारियों में जुट गया है। घरों से खरीदारी के लिए निकलने वाले लोगों को कपड़ों के थैले उपलब्ध कराए जाते हैं और इसके साथ-साथ कई स्थानों पर एनजीओ की टीमें लोगों द्वारा लाए गए कपड़ों के झोले भी बनवाकर देने का काम कर रही थी। अब एनजीओ की टीम ने फिर से दोनों योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा।

    Share:

    फ्लैट, प्लॉट की खरीदी-बिक्री बढ़ी, जमीनें भी चल पड़ीं

    Wed Oct 7 , 2020
    हुंडी कारोबार से विश्वास उठा… सोना-चांदी में अनिश्चितता का दौर इन्दौर। कोरोना काल मेें व्यापार-व्यवसाय में आई तबाही ने कई लोगों की नीयत खराब कर दी। जिन पैसे वालों के सामने लोग उधार पैसों के लिए गिड़गिड़ाते और उन्हें भगवान मानते थे अब पैसे लौटाने के वक्त उन पर गुर्राने और उन्हें हैवान बताने लगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved