img-fluid

पालघर मामले में महाराष्ट्र सरकार ने दाखिल की नई स्टेटस रिपोर्ट

October 07, 2020

नई दिल्ली । पालघर में साधुओं की हत्या के मामले पर महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि 15 पुलिस वालों को वेतन में कटौती की सजा दी गई है। नए हलफनामे में महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि 1 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बर्खास्त किया गया है और दो अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजे गए। इस मामले पर आज सुनवाई होनी है। महाराष्ट्र सरकार ने हलफनामे में कहा है कि 252 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है और 15 पुलिसकर्मियों पर वेतन कटौती के साथ जुर्माना लगाया गया है।

पिछले 6 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा था कि उन पुलिसवालों के खिलाफ जांच में क्या निकाला जिनकी मौजूदगी में पालघर में भीड़ ने दो साधुओं की हत्या की। कोर्ट ने पूछा था कि महीनों गुजर जाने के बाद भी राज्य सरकार ने उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक क्या कार्रवाई की। कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस से इस मामले में दायर चार्जशीट भी पेश करने का निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि अगर चार्जशीट देखने के बाद कोर्ट को मुंबई पुलिस की अपराध में मिलीभगत नजर आती है तब सीबीआई जांच होनी चाहिए।

याचिका शशांक शेखर झा ने दायर किया है। पिछले 11 जून को सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार , केंद्र सरकार औऱ सीबीआई को नोटिस जारी किया था। मृत साधुओं के रिश्तेदारों और जूना अखाड़ा के साधुओं ने याचिका दाखिल की है। याचिकाओं में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है क्योंकि इस मामले में शक के दायरे में पुलिस ही है।

पिछले 1 मई को भी सुप्रीम कोर्ट ने इस हत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट तलब किया था। याचिका में घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मामले की जांच राज्य सीआईडी से वापस लेने की मांग की गई है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अभी जारी जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

Share:

एवरेज बिजली बिल से नहीं मिल रही निजात, उपभोक्ता परेशान

Wed Oct 7 , 2020
एमडी ने अधिकारियों को चेताया- खराब काम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई सुभाष चौक, मालवा मिल झोन के अधिकारियों को चेतावनी, उपभोक्ता समस्या दूर करने में लापरवाही न करें इंदौर।  बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि उन्हें खपत से ज्यादा बिल आ रहा है यानी एवरेज बिल पहुंच रहे हैं। कंपनी हर बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved