img-fluid

हाथरस केस में नया मोड़, पीड़ित के भाई और आरोपी के बीच हुई 100 बार फोन पे बात

October 07, 2020


हाथरस। यूपी के हाथरस कांड पर जारी बवाल के बीच इस मामले में अब ट्विस्ट भी आने लगे हैं। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मृतक लड़की के भाई के मोबाइल नंबर और आरोपी के बीच हाल तक फोन पर बात हुई थी। 19 वर्षीय लड़की की दिल्ली के अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी। परिवारवालों ने आरोपियों पर गैंगरेप और मारपीट का आरोप लगाया था। इस बीच, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उधर, शीर्ष अदालत ने पीड़ित फैमिली की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच के में पता चला है कि पिछले 5 महीने में मुख्य आरोपी और पीड़ित के भाई के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर पर कम से कम 100 बार बात हुई है। जांच में पता चला है कि संदीप को पीड़िता के भाई के नाम से एक नंबर से नियमित कॉल आए। पीड़िता के भाई के नंबर 989xxxxx और संदीप के 76186xxxxx के बीच 13 अक्टूबर, 2019 से टेलीफोनिक बातचीत शुरू हुई। अधिकांश कॉल चंदपा क्षेत्र में स्थित और सेल टॉवरों से किए गए थे, जो पीड़िता के गांव बूलगढ़ी से बमुश्किल 2 किमी दूर थे।

CDR रिपोर्ट में क्या है?
अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के बीच दोनों नंबरों पर 5 घंटे से ज्यादा वक्त तक बातचीत के रिकॉर्ड हैं। कुछ कॉल महज कुछ देर में खत्म हो गए हैं। अब पुलिस पीड़ित के भाई से जवाब मांगने की तैयारी कर रही है ताकि उसकी आवाज की पुष्टि की जा सके। उधर, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि अभी SIT की जांच जारी है और इस वक्त इस पर कमेंट करना सही नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस CDR के आधार पर जल्दी ही जांच शुरू करेगी।

दम तोड़ने से पहले पीड़िता के ये था बयान
दम तोड़ने से पहले पीड़िता खुद बयान दिया था कि उसके साथ रेप हुआ है। ‘एक महीना पहले भी मेरा रेप करने की कोशिश की। तब मैं बच गई। रवि (आरोपी) फोन पर कह रहा था, कुछ हुआ नहीं। तब भाग गया था। उस दिन रेप हुआ। वही दोनों थे। बाकी सब मम्मी को देखकर भाग गए थे। थोड़ा होश था। मम्मी ने मुंह में पानी डाला पूछा क्या हुआ? रेप हुआ…।’

हाथरस कांड की जांच कर रही SIT को जांच के लिए 10 दिन और मिल गए हैं। पहले SIT आज ही राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपने वाली थी। मंगलवार को एसआईटी पांचवी बार पीड़िता के गांव बूलगढ़ी पहुंची और पीड़िता के परिवार के लोगों से मुलाकात की। साथ ही टीम के सदस्यों ने घटनास्थल के साथ उस स्थान का फिर से मुआयना किया, जहां पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार किया गया था।

पीड़ित परिवार और मिलते थे आरोपी!
एक अन्य अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जांच में कुछ गांववालों ने बताया कि हाथरस कांड में गिरफ्तार आरोपी पीड़ित परिवारवालों से मिलते-जुलते भी रहते थे।

Share:

डांसर सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म, जानिए कौन हैं उनके पति

Wed Oct 7 , 2020
हिसार। डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपने हैप्पी फेज में हैं। सपना के फैंस भी काफी खुश और एक्साइटेड हैं। सपना चौधरी मां बन गई हैं। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। सपना के पति वीर साहू ने ये खबर फैंस को दी। सपना के मां बनने की खबर से फैंस जितना खुश हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved