श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर स्थित शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. बताया गया कि शोपियां के सुजान जैनापोरा इलाके में इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए गए. फिलहाल एनकाउंटर जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ‘शोपियां के सुजान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.’
दरअसल, शोपियां जिले के सगुन इलाके में मंगलवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मारे गए तीन आतंकियों में 1 टॉप कमांडर है. सुरक्षा बलों को अब तक दो शव बरामद हुए हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के ज़ैनपोरा इलाके में सुगन गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान आतंकवादियों ने गोलाबारी की और सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद एनकाउंटर शुरु हुआ. पुलिस ने कहा है कि शोपियां के सुगन इलाके में मुठभेड़ चल रही है. पुलिस और सुरक्षा बल उनका माकूल जवाब दे रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved