img-fluid

अलेक्जेंडर ज्वेरेव कोरोना वायरस टेस्ट में पाए गए नेगेटिव

October 07, 2020

पेरिस। जर्मनी के टेनिस खिलाडी अलेक्जेंडर ज्वेरेव कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं। बता दें कि, रविवार को फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में बुखार से पीड़ित होने और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद ज्वेरेव का कोविड टेस्ट किया गया था।

ज्वेरेव ने कहा, “आज मुझे इसका परिणाम मिला है। यह नकारात्मक है। मुझे कोरोना नहीं है। मैं बेहतर था। मुझे सर्दी हो गई है। यह आपको कोविड-19 अवधि के दौरान भी हो सकते हैं। हम दो सप्ताह से आठ डिग्री और रिमझिम बारिश में खेल रहे हैं।”

उन्होने कहा, “यह सामान्य है कि शरीर थका हुआ है। मुझे अमेरिकी ओपन के बाद भी कोई वास्तविक ब्रेक नहीं मिला था। यह ठेठ ठंड है। मैं इसे पहले से ही जानता हूं। मेरे गले में थोड़ी खराश है, फिर रात को बुखार के साथ सर्दी और मेरी नाक भरी रहती है। बुखार 37.6 (सेल्सियस) था।”

फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने रविवार को कहा कि ज्वेरेव का पिछला परीक्षण 29 सितंबर को किया गया था और उन्होने कोविड-19 लक्षणों का अनुभव करने के बावजूद टूर्नामेंट डॉक्टरों से परामर्श नहीं किया था।

उन्होने कहा कि ज्वेरेव का अगला परीक्षण रविवार को निर्धारित किया गया है।

ज्वेरेव ने कहा कि उनके लिए रोलांड गैरोस डॉक्टरों के साथ जांच करने की कोई बाध्यता नहीं थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

आईपीएलः मुम्बई ने राजस्थान को 57 रन से हराया, पांच साल बाद मिली जीत

Wed Oct 7 , 2020
अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 20वां मैच में मंगलवार की रात मुंबई इंडियंस (एमआई) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला गया। इस मैच में मुम्बई इंडियंसने सूर्यकुमार यादव की नाबाद 79 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रायल्स को 57 रन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved