img-fluid

सीएम ने कहा, अवैध रेत का खनन एवं परिवहन सख्ती से रोका जाए

October 06, 2020

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के वैध रेत ठेकेदारों को रेत के खनन एवं परिवहन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन उनका पूरा सहयोग करें, इसके साथ ही अवैध रेत का खनन एवं परिवहन सख्ती से रोका जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज रेत ठेकेदारों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान खनिज संसाधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल में संतोषराज द्विवेदी, वी.एस. जादौन, विश्वास परमानी, शिवम त्रिवेदी, श्री आनंद ताम्रकार आदि शामिल थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रतिनिधि मंडल ने अनुबंध की समाप्ति तक इंस्टॉलमेंट में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को समाप्त करने तथा मानसून इंस्टॉलमेंट को समाप्त करने आदि की मांग की। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार ने ऐसा किया है। उन्होंने अपने कार्य व्यवसाय में आ रही प्रक्रियात्मक परेशानियों को दूर करने का भी मुख्यमंत्री श्री चौहान से आग्रह किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में वैध खनिज ठेकेदारों को खनिज के खनन एवं परिवहन में कोई परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने विशेष रूप से कटनी, नरसिंहपुर और उमरिया जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को अवैध खनिज परिवहन एवं खनन रोकने के निर्देश दिए। यह भी निर्देशित किया गया कि वैध खनिज ठेकेदारों के वैध रॉयल्टी वाले रेत परिवहन वाहनों को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी अनावश्यक रूप से परेशान न करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह से कहा कि वे वैध रेत खनन ठेकेदारों के सुचारू व्यवसाय के लिए जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ समन्वय करें।

Share:

अतिथि विद्वानों को लेकर मप्र सरकार गंभीर, सभी की हो रही चिंता : उच्‍च शिक्षा मंत्री

Tue Oct 6 , 2020
भोपाल। प्रदेश में जितने भी अतिथि विद्वान हैं उनको लेकर भाजपा सरकार बहुत गंभीर है, सरकार का प्रयास है कि वह जल्‍द सहायक प्राद्यापकों की स्‍थायी भर्ती के लिए पीएसी कराए । इसमें अधिक से अधिक पूर्व की तरह अतिथि विद्वानों को अवसर मिले, इसके लिए मापदंड तय किया जाएगा। साथ ही प्रदेश सरकार उच्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved