• img-fluid

    Mountain Dew टाइटल को लेकर कानूनी लड़ाई हार गई PepsiCo

  • October 06, 2020


    नई दिल्ली। माउंटेन ड्यू मामले को लेकर पेप्सीको को एक बड़ा झटका लगा है। माउंटेन ड्यू टाइटल को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रही पेप्सीको MagFast Beverages के दावों के आगे हार गई है। जानकार बताते हैं कि इस हार के बाद माउंटेन ड्यू पर अब पेप्सीको का एकाधिकार नहीं रहेगा। मेगफास्ट  के चेयरमैन ने कहा कि वो इस मुकदमे को पिछले साल दिसंबर महीने में ही जीत गए थे, लेकिन अब तक उन्हें कानूनी कागजों का ही इंतजार था। उन्होंने कहा कि वह पेप्सिको से मुआवजा चाहते हैं, क्योंकि साल 2004 में पेप्सिकों ने अपने एक हलफनामे में कहा था कि अगर वह Magfast से केस हार जाती है तो वह सभी जरूरी मुआवजे को भरने के लिए तैयार है।

    आपको बता दें कि एक अन्य पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी मेगफास्ट  ने पेप्सीको  को ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने के मामले में कानूनी शिकस्त दी है। मेगफास्ट  बेवरेज कंपनी को अब अदालत की तरफ से कानूनी तौर पर ट्रेडमार्क ‘माउंटेन ड्यू’ इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है। हैदराबाद स्थित मेगफास्ट  बेवरेज के चेयरमैन सैयद गाजीयुद्दीन ने मीडिया को बताया कि उन्होंने साल 2000 में ‘माउंटेन ड्यू’ नाम से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बेचना शुरू किया। इसके बाद 2003 में पेप्सीको ने इसी नाम से अपना एक सॉफ्ट ड्रिंक लॉन्च कर दिया।

    उन्होंने बताया कि पेप्सीको ने खुद ही उनके खिलाफ नाम के गैरकानूनी इस्तेमाल का मामला दर्ज कराया था। इस कानूनी लड़ाई में दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर तमाम अदालतों ने मेगफास्ट बेवरेज के पक्ष में ही फैसला सुनाया था। उन्होंने बताया कि यह लड़ाई करीब 15 साल चली और अंत में जीत उन्हीं की हुई है। अदालत ने पेप्सीको द्वारा किए गए दावे को खारिज कर दिया।

    Share:

    माणिकचंद्र वाजपेयीः पत्रकारिता के अनुकरणीय परमहंस

    Tue Oct 6 , 2020
    मामाजी जन्मशती समापन 7 अक्टूबर पर विशेष – डॉ. अजय खेमरिया पत्रकारिता के पराभव काल की मौजूदा परिस्थितियों में मामाजी यानी माणिकचंद्र जी वाजपेयी का जीवन हमें युग परिवर्तन का बोध भी कराता है। पत्रकारिता में मूल्यविहीनता के अपरिमित सैलाब के बीच अगर मामाजी को याद किया जाए तो इस बात पर सहज भरोसा करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved