मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी साल के आखिरी दो ग्रैंडस्लैम में भाग नहीं लेने के बावजूद भी विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनी रहेंगी। बता दें कि, बार्टी ने फरवरी के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप रविवार को फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पोलैंड की इगा स्वोटेक से हारकर बाहर हो गई थीं, जिसके चलते बार्टी को दूसरे सत्र में टॉप पर रहने का मौका मिल गया।
24 वर्षीय बार्टी ने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तैयारियों में कमी का हवाला देते हुए उन्होंने अमेरिकी ओपन और फ्रेंच ओपन में भाग नहीं लिया था।
इस वक़्त, बार्टी घर रहकर परिवार के साथ ज्यादा समय बिता रहीं हैं।
बार्टी लगातार अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करती हैं, जिनमें से एक तस्वीर में वे हाथ में बीर का ग्लास लेकर आनंद लेती नजर आ रही हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved