संत नगर। हुजूर विधानसभा अंतर्गत कोलार में सीवेज एवं पेय जल योजना के साथ साथ सड़क निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है। रविवार को विधायक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कोलार के वार्ड 81-82 एवं 83 के विभिन्न क्षेत्रों में 1.5 करोड़ की सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। ज्ञात हो कि नगर निगम द्वारा निर्मित वार्ड 82 की कावेरी कॉलोनी में 25 लाख की सड़कें, 40 लाख की राजहर्ष की विभिन्न सड़को, 110 झुग्गी में 67 लाख की सड़क, लोकसेवा केंद्र अकबरपुर की 15 लाख की सड़क का लोकार्पण रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया। रविवार को प्रशासन के साथ कोलार क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे रामेश्वर शर्मा ने राजधानी परियोजना द्वारा 60 लाख से कस्टम कॉलोनी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान शर्मा ने 60 लाख से क्वालिटी पेराडाइज एवं अवंतिका होम्स मंगेश हाइट आदि बनने वाली सड़कों का भूमि पूजन किया यह सड़क भी राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा बनायी जाएगी ।
पैदल घूमकर लिया सड़कों का जायजा
रविवार को कोलार के विभिन्न क्षेत्रों दौरा करने पहुंचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने लोकार्पित की गयी प्रत्येक सड़क पर विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिको के साथ पैदल घूम घूम कर अवलोकन किया। इस दौरान शर्मा ने जल निकासी एवं रोड के साइड शोल्डर भरने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved