भोपाल। पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने की अटकलों के बाद बाल आयोग ने स्टैंर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (एसओपी) जारी की है। आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी को पत्र लिखकर शुरू होने वाली कक्षाओं के संबंध में भी एसओपी जारी की है। योग ने कोरोना के बढ़ते केसों की संख्या को देखते हुए पहली से आठवीं तक के बच्चों की कक्षाएं नहीं लगाए जाने की सिफारिश की है। वहीं आयोग ने हायर क्लासेस में भी केवल बोर्ड एग्जाम वाली कक्षाएं ही संचालित करने की बात कही है। आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान ने बताया कि आयोग ने यह एसओपी पेरेंट्स, टीचर्स, डॉक्टर्स और एजुकेशन एक्सपर्ट से सुझाव लेकर तैयार की है। प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों में की गई तैयारियों का निरीक्षण अधिकारियों से करवाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी स्कूल कोविड-19 गाडलाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं। आयोग ने स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक समिति गठित करने के लिए कहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved