• img-fluid

    सुपरसोनिक मिसाइल SMART का सफल परीक्षण

  • October 05, 2020

    एंटी वॉरफेयर सबमरीन में आएगी काम

    नई दिल्ली। भारत के वैज्ञानिकों की ओर से लगातार देश की शक्ति और तकनीक को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफल परीक्षण किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO ने इसका ओडिशा के तटीय इलाके में इसका परीक्षण किया। इस सफल परीक्षण पर रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने बधाई दी।

    इस SMART के जरिए वॉर शिप में स्टैंड ऑफ क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। परीक्षण के दौरान इसकी रेंज, एल्टीट्यूड, टॉरपीडो को छोड़ने की क्षमता और VRM पर स्थापित करने की क्षमता ने पूरी तरह से सही काम किया, यही कारण है कि रक्षा मंत्रालय ने इसे सफल परीक्षण करार दिया है।

    स्मार्ट मिसाइल मुख्य रूप से टॉरपीडो सिस्टम का हल्का रूप है, जिसे लड़ाकू जहाजों पर तैनात किया जाएगा। इसे तैयार करने के लिए हैदराबाद, विशाखापट्टनम समेत अन्य शहरों में मौजूद DRDO की लैब में इसपर काम किया गया है।

    DRDO के इस सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बधाई दी। रक्षा मंत्री ने लिखा कि डीआरडीओ ने आज सफलतापूर्वक स्मार्ट का परीक्षण किया है। एंटी सबमरीन वॉरफेयर की क्षमता में बढ़ोतरी के हिसाब से ये एक महत्वपूर्ण पल है। इस मौके पर मैं DRDO और अन्य टीम को बधाई देता हूं।

    Share:

    हथियारों से लैस बदमाशों ने कॉलेज छात्रों पर किया जानलेवा हमला

    Mon Oct 5 , 2020
    तलवार-छुरी के वार से तीन घायल, दो की हालत गंभीर, आरोपी फरार भोपाल। राजधानी मेंं पुरानी रंजिश के चलते कॉलेज छात्रों पर तलवार-छुरी व रॉड से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात में तीन युवकों को चोटे आई हैं। जिसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों को उपचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved