मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। गत सप्ताह बुधवार और गुरुवार को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर बाजार बंद था।
बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 276.65 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,973.70 पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 86.40 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11503.40 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में 1461 शेयर बढ़त के साथ, 1213 शेयर गिरावट के साथ और 173 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी पर टीसीएस, विप्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा और इंफोसिस टॉप गेनर रहे। हालांकि बजाज फिनसर्व, श्री सीमेंट्स, गेल, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहे।
आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved