गुना। शासकीय महाविद्यालय आरोन में बमोरी विधानसभा उपनिर्वाचन में संलग्न पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ निरंजन श्रोत्रिय के अनुसार इस प्रशिक्षण में कोविड-19 गाइड लाइन्स के अनुसार मतदान प्रक्रिया में हुए परिवर्तनों को प्रमुखत: रेखांकित किया गया। मतदान दलों को बताया गया कि इस बार मॉक पोल एक घंटे के बजाय डेढ़ घंटे पूर्व आरंभ करना होगा। मतदाता रजिस्टर (17क) पर प्रथम मतदाता की प्रविष्टि अंकित होने के पूर्व पीठासीन अधिकारी को इंदराज करना होगा कि कंट्रोल यूनिट में मतों का टोटल शून्य है।
प्रशिक्षण में बताया गया कि दैहिक दूरी को ध्यान में रखते हुए हर मतदान अधिकारी की टेबल पर एक ही मतदाता उपस्थित रह सकेगा। प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग एवं दस्तानों की व्यवस्था रहेगी। कोरोना संक्रमित, संदिग्ध या क्वॉरंटीन मतदाताओं को अंतिम एक घंटे में ही मतदान की अनुमति रहेगी। 5 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में 45 मिनट का वीडियो प्रदर्शन, मतदान प्रक्रिया का विस्तृत प्रशिक्षण, ईवीएम का प्रायोगिक संचालन तथा अंत में वस्तुनिष्ठ परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। अभी तक 550 व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ वीएस मीना, डॉ एसके छारी, विनोद रघुवंशी, जीएस राणा एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ निरंजन श्रोत्रिय द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के सुचारू संचालन में प्राचार्य डॉ सुमन श्रीवास्तव एवं सुनील सोनी का सहयोग रहा।