जिनेवा । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से दुनिया का लगभग हर देश प्रभावित है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.5 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें बढ़कर 1,036,000 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार तक, कुल मामलों की संख्या 35,075,423 हो गई और इससे होने वाली मृत्यु दर बढ़कर 1,036,095 तक पहुंच गई। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देश है। यहां कुल 7,420,779 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 209,821 मौतें हुई हैं। वहीं, भारत संक्रमण के 6,549,373 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में इससे होने वाली मौतों की संख्या 101,782 है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के मामलों की अधिकतम राशि वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (4,915,289), रूस (1,209,039), कोलम्बिया (855,052), पेरू (821,564), अर्जेंटीना (798,486), स्पेन (789,932), मेक्सिको (761,665), दक्षिण अफ्रीका (681,289), फ्रांस (629,509), ब्रिटेन (505,619), ईरान (471,772), चिली (470,179), इराक (379,141), बांग्लादेश (368,690) और सऊदी अरब (336,387) हैं।
संक्रमण से हुई मौतों के मामले में वर्तमान में ब्राजील 146,352 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं 10,000 से अधिक मौत वाले देशों में मेक्सिको (101,782), ब्रिटेन (42,440), इटली (35,986), पेरू (32,609), फ्रांस (32,171), स्पेन (32,086), ईरान (26,957), कोलम्बिया (26,712), रूस (21,260), अर्जेंटीना (21,018), दक्षिण अफ्रीका (16,976), चिली (12,979), इक्वाडोर (11,647), इंडोनेशिया (11,151) और बेल्जियम (10,044) हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved