• img-fluid

    अस्पताल संचालक को बीमा में निवेश के नाम पर ठगा

  • October 04, 2020

    • 23 लाख रूपए की लगाई चपत, आरोपिया की तलाश में जुटी पुलिस

    भोपाल। ओल्ड अशोका गार्डन में स्थित आयुष अस्पताल के संचालक डॉ. सुधांशु चक्रवर्ती से बीमा और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर बजाज अलियांज कंपनी की महिला प्रतिनिधि द्वारा 23 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। फ र्जीवाड़े को जनवरी 2020 से मई 2020 के मध्य अंजाम दिया गया। मामले का खुलासा होने के बाद बजाज अलियांज कंपनी ने प्रतिनिधि को नौकरी से निकाल दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
    अशोका गार्डन थाने के एसआई पवन सेन ने बताया कि डॉली कुमारी नाम की 23 वर्षीय युवती बजाल अलियांज कंपनी की बीमा प्रतिनिधि थी। बीमा कंपनी का एक्सिस बैंक से किसी अनुबंध के तहत डॉली कुमारी को एक्सिस बैंक के बड़े खाता धारकों से बीमा कराने के लिए मिलवाया जाता था। आयुश अस्पताल के संचालक डॉ. सुधांशु चक्रवर्ती थी एक्सिस बैंक के बड़े खाता धारक हैं, लिहाजा उन्हें भी बीमा में निवेश के लिए डॉली कुमारी से बैंक के अधिकारियों ने मिलवाया। डॉ. सुधांशु चक्रवर्ती ने डॉली कुमारी के माध्यम से बजाज अलियांज कंपनी से तीन बीमा पॉलिसी ली और उसके पैसे भी लगातार जमा करने लगे।
    शेयर मार्केट के नाम पर लिए सेल्फ चेक ले लिए। विवेचना अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2020 में आरोपी युवती ने डॉ. से कहा कि शेयर मार्केट में निवेश करने की अच्छी स्कीमें हैं। वहां निवेश करने से अधिक मुनाफ ा होगा। उसके लिए आपको सेल्फ का चेक देना होगा। फ रियादी डॉक्टर युवती के झांसे में आकर कभी दो लाख को कभी तीन लाख के चेक सेल्फ के देते चले गए। आरोपी युवती निवेश के नाम पर चले लेजाकर उसे बैंक से कैश कराती चली गई। दस्तावेज मांगने पर कहती कि मूल दस्तावेज डाक से आएंगे, इसलिए समय लग रहा। मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद फ रियादी जब शेयर मार्केट में निवेश के मूल दस्तावेज मांगते तो वह लॉकडाउन में सभी कंपनियों व बैंकों के कार्यालय बंद होने का बहाना बनाने लगती। इस बीच फ रवरी से मई के मध्य आरोपी युवती ने डॉक्टर से 23 लाख रुपए के सेल्फ चेक लेकर उसे कैश करा लिया। अनलॉक होने के बाद फरियादी जब भी उससे दस्तावेज मांगते तो आनाकानी करने लगती। एक दिन कुछ दस्तावेज दिए, जिन पर उन्हें भरोसा नहीं हुआ। डॉक्टर ने उक्त दस्तावेज बैंक और बजाज अलियांज कंपनी के अधिकारियों को दिखाया तो सबने यही बताया कि ये फजीज़् हैं, कोई भी कंपनी ऐसी कोई योजना नहीं चला रही। इसके बाद फ र्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

    पुलिस मुख्यालय में लगाई थी गुहार
    धोखाधड़ी का शिकार हुए डॉक्टर की शिकायत के बाद बजाज कंपनी ने युवती को नौकरी से निकाल दिया। इसी बीच उन्होंने थाना पुलिस से लेकर पुलिस मुख्यालय में भी उसकी शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया गया है। फि लहाल आरोपी युवती की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवती ने राजधानी की कुछ महिला डॉक्टरों और व्यवसायियों को भी इसी तरह झांसे में लेकर निवेश के नाम पर सेल्फ के चेक लेकर ठगी की है। ठगी का शिकार हुए लोग राजधानी के अलग-अलग थानों में शिकायत कराने जा रहे हैं।

    Share:

    सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ यूपीएससी प्री-एग्जाम

    Sun Oct 4 , 2020
    भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा-2020 आज राजधानी के 59 केंद्रों पर हो रही है। जिसमें 22 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कोरोना के चलते परीक्षा केन्द्रों पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षार्थियों को गहन जांच-पड़ताल के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved