• img-fluid

    एसडीएम गाड़ी को लॉक कराना भूले, 50 हजार का चूना लगा

  • October 04, 2020


    इंदौर। परिवार सहित खरीदी करने आए धार जिले के एसडीएम को इंदौर में 50 हजार रुपए का फटका लग गया। एसडीएम कन्फ्यूज हैं कि ये 50 हजार उनकी कार से किसी ने चुराए या किसी दुकान में भूल आए। दरअसल कल सरदारपुर एसडीएम विजय पिता रमेश राय कार से परिवार के साथ इंदौर खरीदी करने आए थे। उन्होंने कार सुभाष चौक पार्किंग में खड़ी की थी। खरीदारी कर लौटे तो याद नहीं आया कि उनके पास के रुपए कहां चले गए। इसको लेकर दो बातें सामने आ रही हैं। एक तो उन्होंने संदेह जताया कि कार में रुपए छोड़कर चले गए होंगे, जिसे कोई चुरा ले गया होगा। उनका यह भी कहना था कि कार का लॉक लगाना भूल गए होंगे, लेकिन कार में ऑटो लॉक था जो पांच मिनट बाद लग जाता है। चाहे तो चोर ने इन पांच मिनट में वारदात को अंजाम दिया होगा या फिर वे रुपए किसी दुकान पर भूल आए होगे।

    Share:

    लोन मोरेटोरियम न लेने वालों को भी राहत दे सकती है सरकार, कैशबैक पर विचार

    Sun Oct 4 , 2020
    नई दिल्‍ली/मुंबई। छह महीने के मोरेटोरियम की सुविधा न लेने वालों को भी सरकार राहत देने पर विचार कर रही है। वित्‍त मंत्रालय ऐसे लोगों के लिए कैशबैक जैसी स्‍कीम ला सकता है। इसके अलावा दो करोड़ रुपये तक कर्ज वाली वो MSMEs जिन्‍होंने वक्‍त पर किस्‍त भरी, उन्‍हें भी मुआवजा मिल सकता है। सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved