शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का 16वां मैच शनिवार की रात दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। इस हाईस्कोर मैच में दिल्ली की टीम ने रोमांचक कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 88), सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (66) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (38) की तूफानी पारियों की बदौलत रोमांचक जीत दर्ज की और कोलकाता को 18 रन से हराकर अंक तालिका में टाप पर पहुंच गई। दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का विशाल स्कोर बनाया, जबकि कोलकाता 20 ओवर में 210 ही बना सकी।
इससे पहले केकेआर ने टास जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाह और शिखर धवन ने पारी को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन छटवे ओवर में शिखर धवन 56 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। दूसरा झटका पृथ्वी शाह के रूप में 129 रन के स्कोर पर लगा। पृथ्वी ने 41 गेंदों पर 66 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 38 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए और अपनी टीम को 228 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इसमें ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 17 गेंदों पर 38 रन का योगदान दिया, जबकि शिमरॉन हेत्माएर ने पांच गेंदों में सात रन बनाए। कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस ने चार ओवर में 49 रन लुटाये। वरुण चक्रवर्ती ने 49 रन पर एक विकेट, आंद्रे रसेल ने 29 रन पर दो विकेट और कमलेश नागरकोटी ने 35 रन पर एक विकेट लिया।
229 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण आठ रन के स्कोर पर तीन रन बनाकर पवैलिय लौट आए। दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में 72 रन के स्कोर पर लगा। उन्होंने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। नीतीश राणा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 58 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर खेल रहे आंद्रे रसेल 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नीतीश राणा भी चलते बने। कप्तान दिनेश कार्तिक भी महज छह रन बनाकर सस्ते में चलते बने। लेकिन बाद में इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने छक्के उड़ाते हुए मैच को रोमांचक बना डाला। पैट कमिंस पांच रन ही बना सके। मोर्गन ने 18 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 44 रन बनाए, जबकि त्रिपाठी ने 16 गेंदों पर 36 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। त्रिपाठी का विकेट 207 के स्कोर पर गिरा और दिल्ली ने 20 ओवर की समाप्ति पर 18 रन से मैच जीत लिया। दिल्ली की तरफ से नोर्त्जे ने 33 रन पर तीन विकेट और हर्षल पटेल ने 34 रन पर दो विकेट लिए। दिल्ली का यह स्कोर आईपीएल-2020 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved