img-fluid

पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए क्‍या है भाव

October 03, 2020

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट का लाभ घरेलू बाजार में नहीं दिख रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि पिछले महीने पेट्रोल 1.19 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था, जबकि बीते एक महीने में डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

नहीं देना होगा लोन के ब्याज पर ब्याज, केंद्र ने दी बड़ी राहत

Sat Oct 3 , 2020
नई दिल्ली। अगर आपने कोरोना काल में लोन मोरेटोरियम की सुविधा का लाभ लिया है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, बैंक लोन मोरे​टोरियम पर लगने वाले चार्ज की वसूली नहीं करेंगे। ये जानकारी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved