• img-fluid

    पाकिस्तान फिर खोलने जा रहा है करतारपुर गलियारा

  • October 03, 2020

    इस्‍लामाबाद । पिछले कुछ माह से बंद किए करतारपुर गलियारा को पाकिस्तान ने फि र से खोलने की घोषणा की है। पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी पत्र में इस गलियारा को तुरंत प्रभाव से खोलने के निर्देश दिए गए है।

    गौरतलब है कि गलियारा कोरोना संकट के समय 15 मार्च को बंद किया गया था। पाकिस्तान सरकार के धार्मिक मामलों के विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान में कोरोना का प्रभाव कम होने और लोगों की तीव्र इच्छा के चलते ऐसा किया गया है, लेकिन इसके लिए कोरोना को लेकर जो सावधानियां रखनी जरूरी होंगी। पत्र अनुसार भारत से श्रद्धालु नियमों के अनुसार करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए पाकिस्तान में गलियारा के मार्फत आ सकेंगे।

    बतादें कि करतारपुर सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, यहां गुरु नानक देव जी की याद में एक गुरुद्वारा बनाया गया है. यह पाकिस्तान के नारोंवाल जिले में स्थित है. यह भारतीय सीमा से 3 या 4 किलोमीटर दूर है. लाहौर से इसकी दूरी 120 किलोमीटर है. गुरु नानक देव जी 1522 में करतारपुर आए थे और अपना आखिरी वक्त उन्होंने यही गुजारा था, जिस जगह पर यह गुरुद्वारा है यहीं 1539 में उन्होंने चोला त्यागा था. यह पहला गुरुद्वारा माना जाता है जिसकी नींव गुरु साहिब ने खुद रखी थी. एक बार यह गुरद्वारा रावी नदी की बाढ़ में बह गया था, उसके बाद महाराजा रणजीत सिंह ने इसका पुनः निर्माण करवाया. यहां गुरु नानक देव जी की समाधि और कब्र दोनों मौजूद है.

    जब भारत और पाकिस्तान में बंटवारा हुआ तो यह हिस्सा पाकिस्तान में चला गया और श्रद्धालुओं को इस के दर्शन के लिए आज वीजा लेने की जरूरत पड़ती है. जो लोग यहीं गुरुद्वारे के दर्शन करना चाहते हैं वे भारत में डेरा बाबा नानक में शहीद बाबा सिद्ध सेन रंधावा गुरुद्वारे में दूरबीन की सहायता से इस के दर्शन करते हैं. पहली बार करतारपुर कॉरिडोर की बात फरवरी 1999 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की लाहौर यात्रा के समय की गई. 22 नवंबर 2018 को भारतीय कैबिनेट ने करतारपुर गलियारे को मंजूरी दी थी.

    Share:

    देश का निर्यात 5.27 प्रतिशत बढ़ा और कम हुआ व्‍यापार घाटा

    Sat Oct 3 , 2020
    नई दिल्‍ली। देश के निर्यात में लगातार छह महीने की गिरावट पर विराम लग गया और सितंबर महीने में सालाना आधार पर यह 5.27 प्रतिशत बढ़कर 27.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान व्यापार घाटा कम होकर 2.91 अरब डॉलर पर आ गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved