इंदौर से फतेहाबाद होकर रतलाम जाएगी
इन्दौर। रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात देते हुए भिंड-ग्वालियर- इंदौर ट्रेन भी कल से शुरू करने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन के पहले इस ट्रेन का संचालन किया जाता था। आज ग्वालियर-इंदौर-रतलाम एक्सप्रेस शाम 7.30 बजे ग्वालियर से रवाना होगी और कल सुबह 7.55 बजे इंदौर आकर यहां से रतलाम चली जाएगी।
पहले यह ट्रेन इंदौर में ही समाप्त हो जाती थी, लेकिन डेली अपडाउनर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को रतलाम तक चलाया जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, मंगलवार गुरुवार और शुक्रवार को ग्वालियर से चलेगी और इंदौर से सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा रविवार को रवाना होगी। वहीं 3 दिन यह ट्रेन भिंड से इंदौर-रतलाम के बीच चलाई जाती है। इसका समय इंदौर में आने का वही रहेगा। यह ट्रेन 3 अक्टूबर से भिंड से प्रति बुधवार, शनिवार और रविवार को रवाना होगी तथा इंदौर से मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। इस टीम में सभी आरक्षित कोच रहेंगे और यात्रियों को आरक्षण करवाकर ही यात्रा करना होगी। यह ट्रेन ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, ब्यावरा, मक्सी, उज्जैन, देवास होते हुए इंदौर आएगी और यहां से फतेहाबाद के रास्ते रतलाम जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved