• img-fluid

    सुखलिया, सुदामा नगर के साथ बिजलपुर में मिले अधिक मरीज

  • October 02, 2020


    24 घंटे में 495 पॉजिटिव मरीजों का और इजाफा… 3 नए क्षेत्रों में 5 मरीज शामिल

    इन्दौर।  सितम्बर के महीने में जहां लगातार 400 से अधिक कोरोना मरीज हर 24 घंटे में मिले, वहीं अक्टूबर में भी यह सिलसिला जारी रह सकता है। पहले दिन 500 मरीज मिलने के बाद कल दूसरे दिन 495 और मरीज मिल गए हैं। हालांकि टेस्ट किए गए सेंम्पलों की संख्या 3956 तक पहुंच गई, जिसमें से 3442 नेगेटिव मिले हैं। तीन नए क्षेत्रों में 5 मरीज मिले, जबकि सुखलिया, सुदामा नगर के अलावा बिजलपुर में भी सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं। इनमें सुखलिया तो सबसे बड़ा कोरोना गढ़ बन गया है, जहां 15 और मरीज सुदामा नगर और राजमहल कालोनी में 14-14 मरीज और बढ़ गए हैं।

    एक तरफ कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो बीते दो दिनों से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के लिए 14 हजार और किट प्राप्त होने के बाद अब यह 2 हजार से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है और आरटीपीसीआर टेस्टिंग भी मेडिकल कॉलेज लैब में हो रही है। हालांकि कल 1982 आरटीपीसीआर टेस्ट भेजे गए, तो 24 घंटे में 3956 सेम्पलों की जांच की गई, जिनमें 3442 नेगेटिव और 495 पॉजिटिव बताए गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा 578 तक पहुंच गया, तो अभी तक 24 हजार 970 कुल कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर जिले में हो चुके हैं। अस्पताल और होम आइसोलेशन में उपचाररत मरीजों की संख्या 4567 तक पहुंच गई। 122 तक डिस्चार्ज हुए, तो रिकंसलेशन के जरिए 333 और डिस्चार्ज बताए गए। यानी एक ही दिन में साढ़े 400 मरीज स्वस्थ हो गए। इधर क्षेत्रवार जारी सूची में नए 3 क्षेत्रों में 5 मरीज मिले, जिनमें अनूपम नगर में 3, तो गणगौर नगर और हैदर कालोनी में 1-1 मरीज के अलावा सर्वाधिक 15 सुखलिया क्षेत्र में, तो 14-14 सुदामा नगर और राजमहल कालोनी में, तो एक दर्जन यानी 12 बिजलपुर में, वहीं बिचौली मर्दाना में 10, तो सिलीकॉन सिटी में 8 के अलावा मल्हारगंज, बजरंग नगर, धनवंतरि नगर में 7-7, आजाद नगर, पलसीकर कालोनी, नंदा नगर, उषा नगर एक्सटेंशन, क्लर्क कालोनी और श्याम नगर में भी 6-6 मरीज और मिले हैं, जबकि योजना क्र. 71, बैराठी कालोनी, ओल्ड पलासिया, योजना 54, ट्रेजर टाउन, आशीष नगर, श्रीकांत पैलेस में 5-5, तो छत्रीबाग क्षेत्र, प्रेम नगर, योजना 51, कमला नेहरू नगर, योजना 78, राजेन्द्र नगर, राऊ किला मैदान, द इम्प्रेस निपानिया में 4-4 मरीजों के अलावा खजराना, मूसाखेड़ी, वीर  सावरकर नगर, एमआईजी कालोनी, द्वारकापुरी, भागीरथपुरा, लोधीपुरा, रेसकोर्स रोड, एयरपोर्ट रोड, जनता कालोनी, सिंधी कालोनी, महालक्ष्मी नगर, वैभव नगर, उषा नगर, मिश्रा नगर, सिद्धिपुरम, ग्रेटर बृजेश्वरी, नालंदा परिसर, विज्ञान नगर, कनाडिय़ा, गुरुकुल कालोनी, ओनिक्स टाउनशिप, शेखर नगर, जालाराम नगर में 3-3 मरीज मिले। वहीं जूनी इंदौर, छावनी, मोती तबेला, नेहरू नगर, जवाहर मार्ग, खातीवाला टैंक, संजना पार्क, एलआईजी, एम्स केम्पस, मालवा मिल, साधु वासवानी नगर, शिव सिटी, अहिल्या नगर, कैट रोड राउ, साउथ तुकोगंज, अभिनंदन नगर, नादिया नगर, श्रीनगर मैन, मेघदूत नगर, योजना 94, क्रांति कृपलानी नगर, डीएवीवी केम्पस, वेंकटेश विहार, इंदिरा गांधी नगर, अन्नपूर्णा नगर, लसूडिय़ा, संजय गांधी नगर, सांवेर के कुडाना, शुभम पैलेस, महल कचहरी, रावजी बाजार, अहिल्या माता कालोनी, लक्ष्मीपुरी कालोनी, सार्थक गैलेसी, सुपर सिटी, वैभव नगर एक्सटेंशन, विक्टोरिया अर्बन में 2-2 मरीज मिले हैं, तो रानीपुरा, मदीना नगर, जूना रिसाला, राजमोहल्ला, नवलखा, तिलक नगर, विनोबा नगर, परदेशीपुरा, स्नेहलतागंज, गांधी नगर, सुंदर नगर, इंडेक्स मेडिकल कालेज, जयरामपुर कालोनी, इमली बाजार, गणेशधाम, छोटी खजरानी, सिल्वर ऑक, बख्तावरराम नगर, रेवेन्यू कालोनी, डीआरपी कालोनी, यादव मोहल्ला, तिलक पथ, मनीषपुरी, संगम नगर, बियाबानी, न्यू पलासिया, लालबहादुर शा ी नगर, रंगवासा, अपोलो डीबी, कालिंदी गोल्ड सिटी, सेटेलाइट जक्शन, प्रकाश नगर, कंडिलपुरा, सुख सम्पदा, बीसीएम पेरेडाइज, सर्वहारा नगर, शालीमार पाम, महेश बाग, त्रिवेणी कालोनी, अजनोद, काछी मोहल्ला, माँ शारदा विहार नगर, ग्रेटर तिरुपति, साकेत, न्यू राम नगर, सांईनाथ, बिचौली हब्सी, नंदबाग, विश्वकर्मा नगर सहित अन्य क्षेत्रों में 1-1 मरीज और मिल गए हैं।

    Share:

    VIDEO: इस आसान रेसिपी से घर बैठे बनाये वेग दम बिरयानी

    Fri Oct 2 , 2020
    एक लोकप्रिय मसाला और सब्जियां मिश्रित फेवरेट राइस डिश है, जो आमतौर पर फ्लैट प्लेट के बर्तन में बिरयानी ग्रेवी और बासमती चावल को बिछाकर तैयार की जाती है। परंपरागत रूप से डम बिरयानी को मांस, सब्जियों और चावल के मिश्रण से तैयार किया जाता है, हालांकि यह केवल सब्जियों के साथ एक शाकाहारी विकल्प […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved