अबू धाबी। गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 48 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे मुंबई के ऑलराउंडर और सबसे अनुभवी खिलाड़ी केरॉन पोलार्ड । उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बैटिंग के मोर्चे पर पोलार्ड का बखूबी साथ निभाया हार्दिक पांड्या ने। पांड्या ने भी 11 गेंदों पर 30 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन दोनों ने आखिरी ओवर में 25 रन बनाए। मैच के बाद पांड्या ने कहा कि जब 20 वें ओवर में ऑफ स्पिनर बॉलिंग करने के लिए आए तो उनके मुंह में पानी आ गया। बता दें केएल राहुल ने कृष्णप्पा गौतम से आखिरी ओवर में गेंदबाजी करवाई थी।
20 वें ओवर में पोलार्ड और पांड्या की जोड़ी ने 4 छक्के लगाए। आखिरी तीन गेंदों पर पोलार्ड ने तीन लगातार छक्के लगाए, जबकि ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने छक्का लगाया था। मैच के बाद अपने भाई क्रुणाल पांड्या से बातचीत करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘मैं हैरान हो गया। 20वें ओवर में स्पिनर को देखर कर मुंह में पानी आ गया। मैं और पोलार्ड ने फैसला किया कि जो गेंद को मिस करेगा वो नॉन स्ट्राइकर छोर पर चला जाएगा और वो देखेगा। मैंने दो गेंद मिस किया, लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने ढेर सारे रन बनाए।’
Love batting with you my brother @KieronPollard55 🤗💥 Top, top win 💪 pic.twitter.com/xIyLxmIv3N
— hardik pandya (@hardikpandya7) October 1, 2020
क्या कहा पोलार्ड ने
पोलार्ड और पांड्या ने आखिरी 23 गेंद 67 रन बनाए। मैन आफ द मैच पोलार्ड ने कहा ,‘आपको हालात के अनुरूप खेलना है। गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि हर ओवर में कितने रन बना सकते हैं। आज हार्दिक ने आकर अपनी ताकत दिखाई। हमें पता है कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है।’ 20 वें ओवर में गेंदबाजी करने वाले गौतम का ये दूसरा मैच था। उन्होंने 45 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved