img-fluid

पत्नी से मारपीट के बाद निलंबित हुए मप्र के स्पेशल डीजीपी की बेनामी संपत्ति की होगी जांच

October 02, 2020

-पत्नी से गुपचुप समझौते की तैयारी

भोपाल। (रामेश्वर धाकड़) अपनी पत्नी से मारपीट के बाद निलंबित हुए मप्र के स्पेशल डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मप्र आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने लगभग 10 साल पहले हुई उनकी बेनामी संपत्ति की शिकायत बाहर निकाल ली है। बताया जाता है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजी जाएगी यदि संकेत मिले तो इसकी जांच नए सिरे से शुरू होगी। दूसरी ओर पता चला है कि पुरुषोत्तम शर्मा ने परदे के पीछे अपनी पत्नी प्रिया शर्मा से समझौते के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पति-पत्नी के बीच सम्पत्ति के बंटवारे के साथ समझौता हो सकता है।

पुरुषोत्तम शर्मा के एक रिश्तेदार माधव नगर ग्वालियर निवासी अनिल शर्मा ने 2010 में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो को लिखित शिकायत करते हुए उनकी तमाम बेनामी संपत्तियों का काला चिट्ठा ब्यूरो को सौंपा था। पहले इस मामले में जांच तेज हुई लेकिन कुछ दिनों बाद शर्मा के एक रिश्तेदार ईओडब्ल्यू में एसपी बनाए गए तो उन्होंने लगभग सात साल तक इस जांच को दबाकर रखा। 2018 में इस जांच को फाइल करने के प्रयास हुए लेकिन तत्कालीन डीजी ने फाइल पर जांच जारी रखने के निर्देश दे दिए थे।

यह है संपत्तियां
शिकायत में शर्मा की अवैध कमाई से खरीदी गई तमाम संपत्तियों का ब्यौरा है। अधिकांश संपत्तियां भाई और परिजनों के नाम खरीदी गई हैं। इनमें कई पेट्रोल पंप, ट्रेक्टर एजेंसियां, एग्रो कंपनी, ग्रेनाइट कंपनी, क्रेशर, भवन, वेयर हाउस, डम्पर, जेसीबी मशीनें, ग्वालियर, गाजियाबाद और भोपाल में कई संपत्तियां डबरा में स्कूल, डबरा में एस्कार्ड कंपनी, शिवपुरी में गैस एजेंसी, पिचौर में खेती की जमीन तमाम कारें आदि का लंबा चौड़ा ब्यौरा दिया गया है।

समझौते के प्रयास
सूत्रों के अनुसार निलंबन के बाद पुरुषोत्तम शर्मा की पहली प्राथमिकता पत्नी से समझौते की है। यह भी खबर आ रही है कि संपत्ति का बड़ा हिस्सा पत्नी को देकर हमेशा के लिए उनसे दूर होना चाहते हैं। उनके ही एक रिश्तेदार इस समझौते में पहल कर रहे हैं। यह भी खबर है कि शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा की ओर से समझौते के तहत मांगी गई संपत्तियों, वाहन, अर्दली, गहनें आदि की सूची भेज दी है।

Share:

मप्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में निरंतर गिरावट, रिकवरी रेट 82.5 प्रतिशत हुई

Fri Oct 2 , 2020
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रही है, जो अब 82.5 प्रतिशत हो गई है। इससे कोरोना के सक्रिय मरीजों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved