बर्लिन । रूस के विपक्षी नेता ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया कि उन्हें जहर देकर किए गए हमले के पीछे पुतिन हैं. नवलनी के समर्थकों ने अक्सर कहा है कि इस तरह के हमले तभी हो सकते हैं, जब शीर्ष स्तर पर इसके आदेश दिये गये हों. क्रेमलिन ने इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से लगातार इनकार किया है.
राजनेता, भ्रष्टाचार जांचकर्ता एवं पुतिन के सर्वाधिक मुखर आलोचक नवलनी 20 अगस्त को रूस में एक घरेलू उड़ान में बीमार पड़ने के दो दिन बाद इलाज के लिए जर्मनी गए. उन्होंने अस्पताल में 32 दिन बिताए, उनमें से 24 दिन वह गहन देखभाल इकाई में थे. उन्होंने अपनी टिप्पणियां ऑनलाइन पोस्ट की है.
नवलनी बीमार पड़ने के दो दिनों तक साइबेरियाई शहर ओम्स्क के एक अस्पताल में कोमा में रहे थे. उन्हें इलाज के लिए बर्लिन ले जाये जाने से पहले रूसी डॉक्टरों ने कहा था कि उनके शरीर में जहर का कोई निशान नहीं मिला. जर्मन रासायनिक हथियार विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि उन्हें जहर दिया गया था.
इससे पहले नवलनी ने सोमवार को इन रिपोर्टो की पुष्टि की थी कि बर्लिन में इलाज के दौरान जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल उनसे मिलने अस्पताल आई थीं. नवलनी बर्लिन के ‘चैरिटी अस्पताल’ में भर्ती थे. जर्मनी के अधिकारियों का कहना है कि नवलनी पर नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया था. 32 दिन तक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. अभी वह कुछ समय जर्मनी में ही रहेंगे, ताकि डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रख पाएं.
गौरतलब है कि नवलनी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी हैं. वह 20 अगस्त को साइबेरिया से मॉस्को जाते समय विमान में बीमार पड़ गये थे और उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाया गया. उनकी टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि जहर दिये जाने की इस घटना में रूस सरकार शामिल है, लेकिन रूसी अधिकारियों ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved