सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट बनने जा रही हैं राधे मां
मुंबई। टेलीविजन का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो एक बार फिर से नए सीजन के साथ वापसी करने को तैयार है। शो के 14 सीजन को लेकर फैंस खासा एक्साइटेड है। खासकर कंटेस्टेंट की लिस्ट को लेकर। इस बार सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं राधे मां। शो के शुरू होने से पहले ही राधे मां सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी फीस से लेकर मेकर्स से एक बात पर असहमति तक कई तरह के चौंकाने वाले दावे सामने आए हैं।
Barsegi kiski kripa iss shanivaar #BiggBoss ke ghar mein? #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday at 9 PM.
Streaming partner @VootSelect. #BiggBoss2020 @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/fmpjm4dvh9— ColorsTV (@ColorsTV) September 29, 2020
बिग बॉस के घर में मेकर्स ने राधे मां की एंट्री कंफर्म कर दी है। बीते मंगलवार राधे मां का एक वीडियो कलर्स चैनल के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया गया था, जिसमें वो बिग बॉस के घर में एंट्री लेती दिख रही थीं। वहीं बैकग्राउंड में उनकी आवाज भी सुनाई दे रही थी। इस बीच मीडिया रिपोर्ट में राधे मां की फीस को लेकर दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राधे मां की फीस इतनी तगड़ी है कि वो ‘बिग बॉस 14’ की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं।
इस रिपोर्ट में बिग बॉस फैन पेज के हवाले से बताया जा रहा है कि राधे मां को बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। ये ऑफर इस सीजन में आने वाले सभी कंटेस्टेंट से ज्यादा है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में राधे मां और शो के मेकर्स बीच असहमति का दावा किया जा रहा है।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बिग बॉस के मेकर्स ने उनसे उनका त्रिशूल घर के बाहर ही छोड़कर जाने के लिए कहा था लेकिन राधे मां इसके लिए तैयार नहीं हुईं। बताया जा रहा है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के लिए नियम है कि वो कोई ऐसी चीज घर में लेकर नहीं जा सकते जिससे सामने वाले को नुकसान पहुंच सके। अब देखना होगा कि इस असहमति का अंजाम क्या होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved