नई दिल्ली/लखनऊ। हाथरस गैंगरेप की घटना पर प्रदेशभर में गुस्सा फूट पड़ा है। ऐसे में मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस जाने की तैयारी कर रहे हैं। वो गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलकर बात करेंगे। उधर, दोनों नेताओं के हाथरस आने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन राहुल और प्रियंका को बॉर्डर पर ही रोकने की तैयारी कर रहा है। उधर, हाथरस और बलरामपुर कांड पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस वार्ता बुलाई है।
यूपी में रेप की घटनाओं पर मुख्यमंत्री पर बोला हमला
हाथरस की तरह ही यूपी के बलरामपुर जिले में घटी रेप की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके कहा, ‘हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी। लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई। आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई। यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं। मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती। ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है। जनता को जवाब चाहिए।’
यूपी के मुख्य सचिव और DGP से 4 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हाथरस गैंगरेप-मर्डर केस की घटना पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए घटना की विस्तृत रिपोर्ट 4 सप्ताह में देने को कहा है। आयोग ने ये रिपोर्ट महाराष्ट्र के एक वकील की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मांगी है। महाराष्ट्र के एक वकील आदित्य मिश्रा ने आयोग से की गई शिकायत में मांग की है कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई शुरू की जाए और अगर इस केस में किसी भी पुलिस अधिकारी की भूमिका पाई जाती है, तो उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ तत्काल न्याय के सर्वोच्च हित में अंतरिम निलंबन आदेश के साथ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए।
एसआईटी गठित, सात दिन में देगी रिपोर्ट
हाथरस गैंगरेप की घटना को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की एसआईटी टीम बनाई है। इसमें डीआईजी चंद्र प्रकाश और आगरा पीएसी की सेनानायक पूनम सदस्य होंगे। सात दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। सीएम ने अभियुक्तों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए भी कहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाथरस के पीड़ित परिवार से विडियो कॉल के जरिए बात भी की। पीड़िता के पिता ने सीएम से आरोपितों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। सीएम ने पीड़िता के परिवार के लिए 25 लाख रुपये की मदद की भी घोषणा की। साथ ही परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी देने के साथ सूडा योजना से एक घर देने को भी कहा है।
इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने यूपी सरकार के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि आखिर रात को ढाई बजे परिवार की मर्जी के बिना लड़की का अंतिम संस्कार क्यों किया गया।
सांसद हंसराज हंस ने हाथरस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है| उन्होंने सीएम से इस घटना के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। हंस ने यह भी कहा कि देर रात जल्दबाजी में बिना परिवार की जानकारी के अंतिम संस्कार करने वाले अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved