img-fluid

देखिए संजू सैमसन का वो शानदार कैच जिसे देख सचिन को याद आया अपना कैच

October 01, 2020

सचिन बोले- इस दर्द को सिर्फ मैं समझ सकता हूं
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को आईपीएल 13 में अपना तीसरा मैच खेल रही राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में पहली हार है। पिछले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे संजू सैमसन केकेआर के खिलाफ मैच में नाकाम रहे और महज 8 रन ही बना पाए। हालांकि संजू सैमसन ने फील्डिंग के दौरान एक कमाल का कैच पकड़ा।

संजू सैमसन ने टॉम कैरेन की गेंद पर फील्डिंग का बेहतरीन नजराना पेश किया। डीप मीड विकेट से भागते हुए बेहतरीन बैलेंस दिखाते हुए सैमसन ने पैट कमिंस को लपक लिया। इस कैच को लेते हुए सैमसन पीछे की साइड नीचे भी गिर गए और उनका सिर जमीन से जा टकराया।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी खुद को संजू सैमसन के कैच की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। सचिन ने कहा, ”बेहतरीन, संजू सैमसन ने क्या शानदार कैच पकड़ा है।”

सचिन तेंदुलकर को संजू सैमसन की फील्डिंग देखकर अपना किस्सा भी याद आ गया। सचिन ने आगे लिखा, ”मुझे पता है कि जब आपका सिर इस तरह से जमीन पर ठकराता है तो कितना दर्द होता है। मैं ऐसा अनुभव कर चुका है। 1992 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ में मेरा सिर भी कैच पकड़ते वक्त इसी तरह से जमीन पर टकराया था।”

बता दें कि इस मुकाबले में संजू के शानदार कैच के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम के हाथ निराशा ही लगी। केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही और टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई।

https://twitter.com/__mubean__/status/1311339594785275904?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1311339594785275904%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fipl%2Fipl-sanju-samson-excellent-grab-sachin-shares-his-old-experience-1583589

 

Share:

हाथरस गैंगरेपः परिजनों से मिलने जाएंगे प्रियंका-राहुल, सरकार ने ऐसी की तैयारी

Thu Oct 1 , 2020
पीड़िता के परिवार को 25 लाख व नौकरी एनएचआरसी का नोटिस, मांगी रिपोर्ट सांसद हंसराज हंस ने योगी को लिखा पत्र नई दिल्ली/लखनऊ। हाथरस गैंगरेप की घटना पर प्रदेशभर में गुस्सा फूट पड़ा है। ऐसे में मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved