• img-fluid

    मालदीव ने कोरोना काल में मदद के लिए भारत को धन्‍यवाद दिया

  • October 01, 2020


    संयुक्त राष्ट्र । मालदीव ने कोरोना काल में भारत से मिली आर्थिक मदद के लिए आभार जताया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा, ‘मैं अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस संकट के दौरान भी उदारतापूर्वक आर्थिक, भौतिक और तकनीकी सहायता की है, जबकि वे खुद भी चुनौतियों से जूझ रहे थे। भारत ने तो मिसाल पेश की है। इस दौरान भारत ने 250 मिलियन डॉलर (लगभग 1, 842 करोड़ रुपये) की सहायता की, जो सबसे बड़ी वित्तीय मदद है।’

    उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दुनिया को वैश्विक सहयोग के महत्व का पता चला। अपने दोस्तों और बहुपक्षीय सहयोगियों की मदद के बिना मालदीव का इस मुसीबत से निपटना मुश्किल होता।

    गौरतलब है कि भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मुहम्मद सोलिह के अनुरोध पर इसी महीने राजधानी माले में आयोजित एक समारोह में औपचारिक रूप से भारत द्वारा यह वित्तीय मदद मुहैया कराई गई थी। मालदीव में भारतीय दूतावास के मुताबिक, कोरोना संकट के दौरान भारत मार्च से ही मालदीव की मदद कर रहा है। भारत ने सबसे पहले विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजी थी। इसके अलावा अप्रैल में 6.2 टन दवाएं और मई में 580 टन खाद्य सामग्री भी भेजी गई थी।

    Share:

    पंजाब सरकार ने दिया किसानों को झटका, केंद्र से माफ़ करोड़ों के खर्च किसानों पर थोपे

    Thu Oct 1 , 2020
    चंडीगढ़। किसानों की हिमायती होने का दावा करने वाली पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने किसानों को जोर का झटका दिया है। कृषि आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा फसल बेचने के समय जो करोड़ों के खर्च किसानों के माफ़ किये थे, पंजाब सरकार ने उन्हें किसानों पर फिर से लगाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved