img-fluid

सीबीडीटी ने 33.54 लाख करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ रुपये किया रिफंड : आयकर विभाग

October 01, 2020

नई दिल्‍ली। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 29 सितम्‍बर, 2020 तक पिछले छह महीनों के दौरान 33.54 लाख करदाताओं को 1,18,324 करोड़ रुपये रिफंड किए हैं। इसमें व्‍यक्तिगत आयकर श्रेणी में 31.75 लाख करदाताओं को 32,230 करोड़ रुपये जारी किए गए जबकि 1.78 लाख करदाताओं को 86,094 करोड़ रुपये कंपनी कर मद में जारी किए गए।

आयकर विभाग ने ट्वीट करके कहा कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2020 से 29 सितम्‍बर, 2020 के दौरान 33.54 लाख करदाताओं को 1,18,324 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। आयकर मामले में 31,75,358 करदाताओं को 32,230 करोड़ रुपये रिफंड जारी हुए। कंपनी कर श्रेणी में 1,78,540 करदाताओं को 86,094 करोड़ रुपये रिफंड जारी किए गए।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार कोविड-19 की महामारी के दौरान करदताओं को सुगमता से कर संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है। इसी के तहत करदाताओं को सीबीडीटी तेजी से लंबित कर राशि वापस कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4533, नए 469

Thu Oct 1 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 469 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3125 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 61036 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 2431 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2642 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 24475 हो गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved