• img-fluid

    फ्रेंच ओपन से बाहर किए जाने के बाद फर्नान्डो वर्डास्को ने जताई आयोजकों पर मुकदमा चलाने की इच्छा

  • September 30, 2020

    मैड्रिड। स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फर्नान्डो वर्डास्को ने फ्रेंच ओपन आयोजकों पर मुकदमा चलाने के अपने इरादे की घोषणा की है।

    फर्नान्डो को एक पॉजिटिव कोरोनावायरस टेस्ट के चलते फ्रेंच ओपन से बाहर होने के लिए मजबूर किया गया था, जिसके बाद अब उन्होंने आयोजकों के खिलाफ मुकदमा चलाने की इच्छा जताई है। फर्नान्डो के अलावा, कनाडा के मिलोस राओनिक और स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक भी सकारात्मक कोरोना टेस्ट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

    विश्व के 59वें नंबर के खिलाड़ी फर्नान्डो ने कहा कि वे बिना किसी लक्षण के अगस्त में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन टूर्नामेंट के लिए पेरिस आने से पहले उन्होंने कई नेगेटिव टेस्ट भी किए थे। फर्नान्डो ने पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक और परीक्षण करने का अनुरोध किया था, लेकिन उनका अनुरोध ठुकरा दिया गया। हालांकि, टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्होंने नकारात्मक प्रशिक्षण किया था।

    स्पेन के एक रेडियो से बात करते हुए फर्नान्डो ने कहा,”हाँ, जाहिर है मैं मुकदमा करना चाहता हूँ । कोई भी विश्वास नहीं कर सकता है कि रोलांड गैरोस जैसा एक टूर्नामेंट ऐसा कर सकता है, यह ऐसा नहीं हो सकता है।” उन्होंने कहा, “यह पैसे के बारे में नहीं है, यह उस क्षति के बारे में है जो मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से दी गई है।”

    हालांकि, फ्रेंच ओपन ने अभी इस बयान के बारे में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फर्नान्डो ने से पहले बोस्निया के दामिर दज़ुमहुर ने अपने कोच पेटर पोपोविक के सकारात्मक परीक्षण के बाद टूर्नामेंट से बाहर करने के चलते आयोजकों पर मुकदमा चलाने की अपनी योजना की घोषणा की थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

    Wed Sep 30 , 2020
    नई दिल्‍ली। बॉलीवुड के फिल्‍म डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप की मुश्किलें यौन उत्‍पीड़न के मामले में बढ़ती दिख रही हैं। एक्‍ट्रेस पायल घोष की ओर से लगाए गए यौन उत्‍पीड़न के मामले में अनुराग कश्‍यप को मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है। मुंबई पुलिस  ने समन जारी कर अनुराग कश्‍यप से कहा है कि वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved