img-fluid

पेट्रोल-डीजल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव, जानिए क्‍या है भाव

September 30, 2020

नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बुधवार को कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कोविड-19 संकट की वजह से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। ज्ञात हो कि इससे पहले तेल सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में लगातार चार दिन कटौती की थी। लेकिन, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये, और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 70.63 रुपये, 77.04 रुपये, 76.10 रुपये और 74.15 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.14 रुपये, रांची में 74.75 रुपये, लखनऊ में 71.05 रुपये और पटना में 76.24 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.54 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.08 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.31 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.36 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.32 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.63 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

हाथरस गैंगरेपः योगी ने जांच के लिए SIT गठित की, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने का निर्देश

Wed Sep 30 , 2020
लखनऊ। हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद रातों रात अंतिम सस्‍कार के बाद निशाने पर आई योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के निर्देश पर गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्य एसआईटी का गठन हुआ है। इसके साथ ही सीएम ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved