• img-fluid

    वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहा है विपक्ष, बुरी तरह हारेगा : नंदकिशोर

    September 30, 2020

    पटना। पथ निर्माण मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में विपक्ष अपनी जीत के लिए नहीं, बल्कि अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। इसमें उसकी करारी पराजय होगी।

    यादव ने कहा कि इस बार एनडीए राज्य की तीन चौथाई सीटों पर जीत हासिल करेगा। विपक्ष कहीं नहीं दिख रहा। विपक्षी दल चुनाव के पहले ही हार मान चुके हैं। इस चुनाव में विपक्षी दल जीत के लिए नहीं, अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ेगा। विपक्ष की इस बार सबसे बड़ी हार होगी। स्थिति को भांपते हुए विपक्षी कुनबा पूरी तरह बिखर चुका है। ‘हाथ’ के साथ सिर्फ ‘लालटेन’ ही दिख रहा। ‘पंखा’ पंख फड़फड़ा कर उड़ गया। हाथ के साथ मजबूरी है, लकवाग्रस्त ‘हाथ’ बूझे ‘लालटेन’ को ही साथ दे सकता है।

    पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य में हर तरफ विकास की चर्चा है। लोग चाहते हैं कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनी रहे और बिहार तेज रफ्तार से विकास पथ पर गतिशील रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए सरकार ने जितना काम किया है, वह मिसाल है। विपक्ष ने अपना पांच साल जनता को सिर्फ गुमराह करने की कोशिश में बिता दिया। लेकिन, जनता इनकी बातों में नहीं आयी। एक बार फिर राज्य में हर तरफ एनडीए की हवा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    महागठबंधनः राजद को 150, कांग्रेस को मिल सकती हैं 70 सीटें

    Wed Sep 30 , 2020
    शेष 23 सीटों पर वीआईपी व वामदलों के उम्मीदवार पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन में राष्‍ट्रीय जनता दल, कांग्रेस व अन्‍य घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत अब अंतिम चरण में है। अगर सब कुछ सामान्‍य रहा तो सीटों की घोषणा दो अक्‍टूबर या उसके बाद कभी भी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved