इन्दौर। सांवेर रोड के सेक्टर ई में स्थित इंडो जर्म टूल रूम की कालोनी में भी कोरोना संक्रमण फैलने की सूचना आई है, जहां एक साथ 9 पॉजिटिव मिले हैं। यह नए उन 5 क्षेत्रों में शामिल है, जहां 24 घंटे में 15 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बाणगंगा स्थित मानसिक चिकित्सालय में भी 3 कोरोना मरीज मिले, तो एसएन इन्क्लेव के अलावा इफोटेल होटल में भी 1-1 मरीज की जानकारी सामने आई है।
क्षेत्रवार जारी कोरोना मरीजों की सूची में बीते 24 घंटे में 467 मरीजों की और संख्या बढऩे की जानकारी सामने आई है। हालांकि नए क्षेत्र लगातार घटकर 4-5 रह गए हैं, लेकिन इनमें शामिल 5 क्षेत्रों में 15 पॉजिटिव मिले हैं और सबसे अधिक आईजीटीआर कॉलोनी यानी इंडो जर्मन टूल रूम में 9 मरीज, तो बाणगंगा के मानसिक चिकित्सालय में 3, जैतपुरा गांव, एसएन इन्क्लेव और इफोटेल होटल में एक-एक मरीजों के अलावा पुराने क्षेत्रों में शामिल और सबसे अधिक संक्रमित सुदामा नगर, खजराना, विजय नगर और सुखलिया में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 11 और कोरोना मरीज खजराना में, तो सुदामा नगर, खातीवाला टैंक, नंदा नगर में 9-9 मरीज और मिले हैं। इसी तरह पलसीकर कालोनी में 8, छत्रीबाग, सुखदेव नगर, सर्व सम्पन्न नगर में 7-7, तो महालक्ष्मी नगर, शिवशक्ति नगर में 6-6 और अन्य इलाकों में भी 1 से लेकर 5-5 मरीज और बढ़ गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved