शाकाहारी लोगो में सबसे प्रसिद्ध चीज़ो में से एक है पनीर और इससे बनने वाला चिली पनीर। चलिए आपको चिली पनीर घर पर बनाना सिखाए।
चिली पनीर बनाने की सामग्री
½ kg पनीर
100 gm प्याज बारीक़ कटा
100 gm शिमला मिर्च बारीक़ कटी
20 gm लहसून बारीक़ कटी
20 gm अदरक बारीक़ कटा
2 बड़ी चम्मच कॉर्नफ्लोर
½ छोटी चम्मच ऑरेंज खाने वाला कलर
1 चुटकी अजीनोमोटो
2 छोटी चम्मच वेनेगर
2 छोटी चम्मच सोया सॉस
2 छोटी चम्मच चिली सॉस
1 बड़ी चम्मच टमाटर सॉस
तेल तलने के लिए
नमक स्वादानुसार
चिली पनीर बनाने की विधि
सबसे पहले पनीर को छोटे चौकोर आकर में लें, अब इसमें कॉर्नफ्लोर व चाहे तो ऑरेंज कलर मिलाकर 10-15 मिनट के लिए रख दें|
अब तेल गर्म करें और उसमें इन पनीर को हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर लें|
अब एक कढ़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें अब उसमें बारीक़ लहसून, अदरक डालें|
1 मिनट बाद उसमें बारीक़ प्याज डालें व हल्का पकाएं|
अब इसमें शिमला मिर्च डालें व पकाएं|
अब इसमें अजीनोमोटो, सारे सॉस व नमक डालें|
अब इसमें फ्राई पनीर डालें व 2 मिनट पकने दें|
गरमागरम चिली पनीर को अपने घरवालों व मेहमानों को स्टाटर के रूप में परोसें|
टिप – पनीर की जगह आप चिली गोभी, चिली आलू व चिली चना भी बना सकते है| अगर आप चिली पनीर थोडा ग्रेवी वाला चाहते है तो सॉस की मात्रा बढ़ा दें, इससे वो ड्राई नहीं रहेगा|
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved