वड़ोदरा । गुजरात के बड़ोदरा में बावा मान पूरा इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने से हादसा हो गया। इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। बाकी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर प्रशासन और दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी। लोगों ने इसकी शिकायत भी प्रशासन से की थी। सोमवार की रात अचानक इमारत गिरने से उसके नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई। बहरहाल, इमारत के गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। फ़िलहाल इमारत के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
बतादें कि इस हादसे के कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र के भिवंडी इमारत गिर गई जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि पटेल कंपाउंड की 4 दशक पुरानी जिलानी इमारत 21 सितंबर की सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट के करीब ढह गई थी। जब यह बिल्डिंग गिरी, उस समय सभी लोग सो रहे थे। बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए थे जिन्हें फिर बाहर निकाला गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved