मुंबई। NCB ने दीपिका पादुकोण को ड्रग चैट के मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को बुलाया था। पूछताछ करीबन 4 घंटे तक चली थी जिसमे कही गयी बातो का खुलासा हुआ है। ये चैट ड्रग्स को लेकर 2017 में दीपिका द्वार निर्मित व्हाट्सअप ग्रुप पर हुई थी जिसकी वो एडमिन भी थी। चैट में दीपिका माल मांग रही थी।
एनसीबी के अधिकारियों ने दीपिका से पूछा- माल है क्या? दीपिका ने इस सवाल का जवाब दिया, “हां मैंने पूछा था। लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं। हम माल सिगरेट को कहते हैं, माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है।
दीपिका ने चैट में ये भी कहा था की उन्हें हैश नहीं वीड चाहिए
एनसीबी ने दीपिका पूछा फिर हैश क्या है? ये भी आपके चैट का हिस्सा है। दीपिका ने कहा, माल हमलोग सिगरेट को कहते हैं और हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को। यानी अलग-अलग ब्रैन्ड के सिगरेट को।
Also Read: दीपिका के तीन को-सुपरस्टार्स को जारी हो सकता है समन
एनसीबी ने फिर पूछती है कि ये हैश और वीड अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? इस पर दीपिका ने जवाब दिया हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को। हम सिगरेट पीते हैं, लेकिन वो ड्रग्स नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में भी आपस में बातचीत के दौरान हम बहुत सारे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं.
क्या मतलब है पनीर, क्विकी और मैरिज का
उन्होंने ऐसे कई कोड वर्ड बताए जैसे पनीर और क्विकी एंड मैरिज। दीपिका ने बताया पनीर का मतलब वो जो बहुत दुबले पहते होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे दुबले पतले शख्स को देख कर हम आपस में उसे पनीर बुलाते है। क्विकी एंड मैरिज का कोड का मतलब ये लॉन्ग एंड शर्ट रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्विकी मतलब शॉर्ट रिलेशन, मैरिज मतलब लॉन्ग रिलेशनशिप।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved