भारतीय सेना होगी और मजबूत
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनाव और पाकिस्तान द्वारा लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशों के बीच भारत सरकार ने भारतीय सेना के उपकरण और हथियारों की खरीद के लिए 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम की मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आवश्यक विभिन्न उपकरणों के पूंजी अधिग्रहण के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इनकी अनुमानित लागत 2,290 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि इस आवंटित राशि से घरेलू उद्योग के साथ-साथ विदेशी विक्रेताओं से खरीद भी की जा सकती है।
परिषद ने इंडियन श्रेणी के तहत, DAC ने Static HF Tans- रिसीवर सेट और स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन की खरीद को भी मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि एचएफ रेडियो सेट सेना और वायु सेना की फील्ड इकाइयों के लिए निर्बाध संचार को सक्षम करेगा। ये 540 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर खरीदे जा रहे हैं। इसके अलावा स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन को करीब 970 करोड़ रुपये की लागत से खरीदा जाएगा। इन हथियारों से भारतीय नौसेना और वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा।
इसके अलावा मोर्चे पर डटे भारतीय सेना के जवानों के लिए परिषद ने SIG SAUER असॉल्ट राइफल्स की खरीद के लिए 780 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved