– सतना के थाने में आरोपी के एनकाउंटर पर भारी बवाल
– पुलिस की सफाई-आरोपी ने खुद को गोली मारी
– परिजनों का आरोप-पुलिस ने गोली से मारा
सतना । सतना के सिंहपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की शंका में थाने में लाए युवक की गोली लगने से हुई मौत के बाद बवाल मच गया। परिजनों ने पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा मचाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम लगा दिया। उधर चक्काजाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। जवाब में पुलिस ने अश्रुगैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया, वहीं थाने की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद को गोली मारी, जबकि परिजनों का कहना है कि नशे में धुत जवानों ने उसे गोली मारी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved