• img-fluid

    पुलिया से शिप्रा नदी में गिरे चार बाइक सवार

  • September 28, 2020

    • खुड़ैल क्षेत्र में हुआ हादसा, दो को निकाला
    • दो की तलाश में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

    इंदौर। कल रात चार बाइक सवार वाहन समेत एक पुलिया से शिप्रा नदी में गिर गए। इसमें दो को तो मौके से बचा लिया गया, जिनमें एक बच्ची भी शामिल है, जबकि दो लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

    खुडै़ल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेमल्याचाऊ के समीप एक पुलिया पर रात को एक बच्ची समेत चार लोग बाइक सहित गिर गए थे। पुलिया शिप्रा नदी पर बनी हुई है, जो बारिश के चलते उफान पर है। जैसे ही बाइक सवारों को लोगों ने पानी में बहते देखा तो मदद करते हुए एक व्यक्ति और 6 साल की बच्ची को बचा लिया। जिसे बचाया गया उसने अपना नाम रमेश और बच्ची का नाम अमृता निवासी बड़वानी बताया। रमेश का कहना है कि वे बड़वानी से बरोठ गांव में किसी पाटीदार किसान के घर सोयाबिन काटने के लिए आए थे। किसी काम से खुड़ैल की तरफ जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुलिया में गिर गई, जो नदी में बह गए उनके नाम कालू और जगदीश बताए जा रहे हैं। अभी तक इनका कोई पता नहीं चला है। कल रात से होमगार्ड के जवान और गोताखोर समेत ग्रामीण उनकी तलाश में क्षिप्रा नदी की खाक छान रहे हैं। कुछ लोग किनारों पर भी उनकी तलाश कर रहे हैं।

    Share:

    भोपाल के डॉक्टर की पत्नी हलाली डैम पर सेल्फी ले वक्त पानी में गिर कर बही

    Mon Sep 28 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पास स्थित हलाली डैम घूमने पर्यटकों में प्रसिद्ध है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा अपनी पत्नी हिमानी मिश्रा के साथ भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर हलाली डैम घूमने आए थे। डैम के पास डॉक्टर और उनकी पत्नी सेल्फी ले रही थी कि तभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved