img-fluid

भारत और डेनमार्क के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज होगा शिखर सम्मेलन

September 28, 2020

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसें के बीच आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाले इस सम्मेलन में भारत और डेनमार्क के बीच बौद्धिक संपदा में सहयोग से जुड़ा समझौता ज्ञापन होगा। इसके अलावा डेनमार्क अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से भी जुड़ेगा।

विदेश मंत्रालय के अनुसार वर्चुअल सम्मेलन दोनों देशों के नेताओं को विविध क्षेत्रों में फैले द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा का अवसर देगा। साथ ही इससे दोनों देशों को आपसी हितों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहयोग को बढ़ावा देने का मौका भी मिलेगा।

उल्‍लेखनीय है कि भारत और डेनमार्क के बीच द्विपक्षीय संबंधों के तहत नियमित तौर पर उच्च स्तरीय बातचीत प्रक्रिया जारी रहती है। दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक, समान लोकतांत्रिक मूल्यों और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और स्थिरता के समान उद्देश्यों पर आधारित है। भारत और डेनमार्क के बीच वस्तुओं और सेवाओं का व्यापार 2016 में 2.82 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2019 में 3.68 अरब डॉलर हो गया है यानी 3 सालों में इसमें 30.49 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

वहीं, वर्तमान समय में डेनमार्क की 200 से ज्यादा कंपनियों ने भारत में शिपिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, खाद्य प्रसस्करण, स्मार्ट शहरी विकास के क्षेत्रों में निवेश किया है। भारत की 25 कंपनियां डेनमार्क में आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा और इंजीनियरिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Sep 28 , 2020
28 सितंबर 2020 1. हमने देखा अजब एक बन्दा, सूरज के सामने रहता ठंडा। धूप में जरा नहीं घबराता, देखो सूरज मुँह लटक जाता। उत्तर. सूरजमुखी 2. बीमार नहीं रहती फिर भी खाती है गोली । बच्चे, बूढ़े डर जाते, सुनकर इसकी बोली। उत्तर.बंदूक  
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved