img-fluid

आईपीएलः राजस्थान ने हासिल किया 224 रन का बड़ा लक्ष्य, पंजाब को चार विकेट से हराया

September 28, 2020

शारजाहः आईपीएल 2020 का नौवां मैच बल्लेबाजों के नाम रहा। रविवार की रात खेले गए इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल के शानदार शतकी बदौलत 224 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे राजस्थान रायल्स की टीम ने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। राजस्थान ने पंजाब को चार विकेट से हराकर यह मैच जीत लिया।

इससे पहले राजस्थान ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी। पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। दोनों ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए शतकीय साझीदारी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाए। टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में 183 रन के स्कोर पर लगा। उन्होंने 54 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए। पंजाब को दूसरा झटा 194 रन पर मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। उन्होंने 50 गेंदों पर 10 चौकों और सात छक्कों की मदद से 106 रन बनाए। इसके अलावा ग्लैन मैक्सवेल नाबाद 14 और निकोलस पूरन ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से अंकित राजपूत और टाम करैन को एक-एक विकेट मिला।

224 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी। जोस बटलर 4 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया। स्मिथ ने 27 बॉल पर 50 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन ने 42 बॉल पर 85 रन की पारी खेली। सैमसन ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए। इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया (53) ने एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का रुख पलट दिया। राजस्थान को जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में 51 रन चाहिए थे। तभी तेवतिया ने कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाए। राहुल तेवतिया की शुरुआत बहुत ही धीमी रही। शुरुआती 19 बॉल पर उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए थे। इसके बाद तेवतिया ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अगली 12 बॉल पर 45 रन जड़े। इसमें 7 छक्के भी शामिल हैं। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी को 3 विकेट जबकि अश्विन, नीशम और कॉटरेल को 1-1 विकेट मिला। संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Share:

राजद बताये कि पिछड़ों को रिजर्वेशन का लाभ क्यों नहीं दियाः सुशील मोदी

Mon Sep 28 , 2020
पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजद को लालू -राबड़ी की फोटो चुनावी पोस्टर से गायब करने से पहले उनके 15 साल के कुशासन पर विस्तृत श्वेतपत्र जारी कर बताना चाहिए कि 118 नरसंहार कैसे हुए। पीड़ितों के लिए तत्कालीन सरकार ने क्या किया। चारा-अलकतरा- बीएड डिग्री जैसे बड़े घोटाले क्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved