इंदौर। बीते दिनों एरोड्रम क्षेत्र में हुई एक रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या में तीन लोगों का हाथ था।
एक आरोपी पहले से जेल में बंद है। डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले एरोड्रम क्षेत्र स्थित आरएपीटीसी रोड पर योगेश पिता यादवराव वाघमारे निवासी प्रजापत नगर द्वारकापुरी इंदौर की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले में करीब डेढ़ साल बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की तो सामने आया कि योगेश नशा करने का आदी था। पुलिस में इस मामले में अन्य नशेड़ियों से पूछताछ की खुलाशा हुआ कि घटना वाले दिन योगेश का साथी आकाश उर्फ बिट्टू निवासी पंचवटी नगर और कालू उर्फ मूलचंद प्रजापत निवासी रामवली नगर और एक अन्य आरोपी राकेश निवासी छतरीपुरा क्षेत्र से विवाद हुआ था, जिसमें तीनों ने उसके साथ मारपीट की।योगेश मारपीट में घायल हुआ तो राकेश उसे अस्पताल लेकर गया ताकि उस पर हत्या का शक ना हो। बाद में योगेश की मौत हो गई । पुलिस ने कालू और आकाश कों पकड।लिया है। राकेश पहले से ही एक अन्य मामले में जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि तीनों अपराधी शातिर है। आकाश पर पहले से ही दर्जन मामले दर्ज है, जबकि कालू एक हत्या कर चुका है। राकेश छत्रीपूरा का निगरानी सुधा बदमास है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved