• img-fluid

    किसान राहत के अभाव में अपनी जान दे रहा और चुनावी भूमिपूजन का खेल जारी है: कमलनाथ

  • September 27, 2020

    भोपाल । मध्य प्रदेश में चुनावी संग्राम में राजनीतिक दाव बने किसानों को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर ओर तेज हो गया है। कांग्रेस प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ झूठ और फरेब का आरोप लगा रही है और लगातार किसान कर्ज माफी को लेकर भाजपा का घेराव कर रही है। वही अब मप्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम शिवराज पर किसानों को लेकर बड़ा हमला बोला है।

    कमलनाथ ने रविवार को ट्वीट कर किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर प्रदेश सरकार और सीएम शिवराज पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा ‘शिवराज जी, अतिवर्षा, कीटों के प्रकोप से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में खऱाब हुई फसलों का किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें आपकी सरकार ने कोई राहत प्रदान नहीं की है। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि आपने बाढ़ पर्यटन खूब किया, पीडि़तों के बीच खूब लच्छेदार भाषण दिये लेकिन अभी तक उन्हें राहत प्रदान नहीं की। आज भी आपके गृह जिले विदिशा के सिरोंज के ग्राम भोरिया में फसल बर्बादी से दुखी किसान गोवर्धन भावसार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

    उन्होंने कहा कि भले आपकी पूरी सरकार किसान की इस आत्महत्या के पीछे भी अन्य कारण बताने में जुट जाए, लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश का किसान राहत के अभाव में अपनी जान दे रहा है और इनसे बेखबर आपका चुनावी पर्यटन, करोड़ों की झूठी घोषणाएँ, झूठे शिलान्यास, चुनावी भूमिपूजन का खेल जारी है।

    Share:

    ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया,श्रृंखला जीती

    Sun Sep 27 , 2020
    ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved