57 साल की हुई अर्चना
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते हैं कि उनका ‘द कपिल शर्मा शो’ के सभी सदस्यों काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं। चाहे वो सुमोना चक्रवर्ती हो, भारती सिंह या फिर क्रुष्णा अभिषेक, कपिल का सबसे दोस्ताना संबंध है। द कपिल शर्मा शो की टीम का साथ काम करने से ऊपर इनकी बॉन्डिंग है। कपिल शर्मा का प्यार इन सबके लिए बराबर है। अर्चना पूरन सिंह के साथ उनका खास संबंध है।
कपिल शर्मा सेट पर भी और लाइव ऑडियंस के सामने भी अक्सर अर्चना से मजाक करते हुए नजर आते हैं। कपिल शर्मा ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. अर्चना पूरन सिंह एक दिन पहले ही 57 साल की हुई हैं। इस खास दिन पर अपनी मैम को प्यार भेजना वह कैसे भूल सकते हैं। कपिल ने ट्वीट कर उन्हें खास अंदाज में प्यार बर्थडे विश किया है।
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा,”दिल से ख़ूबसूरत, सूरत से ख़ूबसूरत, सबसे ख़ूबसूरत हमारी सबकी प्यारी अर्चना पूरन सिंह जी को जनमदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ। आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहें और पैसे बनाती रहें। लव यू मैम. हैप्पी बर्थडे अर्चना पूरन सिंह। हैप्पी बर्थडे।” इसके साथ ही कपिल ने कई सारे इमोजी में अपने मैसेज में शामिल किए। इनमें दिल, प्यार, बर्थडे केक और सेलिब्रेशन वाले इमोजी भी शामिल हैं।
हंसी की रानी अर्चना
अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा कॉमेडी सर्कस के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों कापी लंबे वक्त से एक दूसरे से प्रोफेशनल तरीक से जुड़े हुए हैं। कपिल शर्मा अक्सर द कपिल शर्मा शो में अर्चना की टांग खींचते नजर आते हैं। कपिल अर्चना को ‘हंसी की रानी’ बुलाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved